हाल ही में ’रंगून’ एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने में ऐसी बात का खुलासा किया हैं जिसे जान कर आप भी हैरान होगें और आपको हंसी भी आयेगी. उन्हें फिल्म में किंसग सीन के दौरान सैफ और शाहिद की मूंछों के कारण काफी मुसीबतो को झेलना पड़ा.
फिल्म ’रंगून’ में कई किसिंग सीन्स हैं और कंगना को वह करते समय काफी प्रॉबलम हुई. क्योंकि सैफ और शाहिद मूछें काफी घनी थीं. इस फिल्म में कंगना शाहिद और सैफ दोनो का साथ इंटीमेट हुईं हैं. कंगना ने इससे पहले किसी फिल्म में इतने बोल्ड सीन्स नहीं दिए हैं. फिल्म ’रंगून’ में कंगना जूलिया का रोल अदा कर रही हैं, और रिवॉल्वर और हंटर चलाती नजर आई हैं.